Headlines
वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विशेष वित्तीय सहायता के लिए पीएम और सीएम का जताया आभार
साहसिक खेलों के शौकीन अब उठा सकते है नया लुत्फ, टिहरी झील में क्रूज बोट का संचालन हुआ शुरू
केंद्र सरकार ने 6.7 लाख संदिग्ध सिम कार्ड और 1.3 लाख IMEI नंबर किए ब्लॉक
शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने को कार्य योजना तैयार करें सीएमओ- डॉ धन सिंह रावत
बंशीधर तिवारी: दून को संवारने में जुटा ‘एक शिल्पी‘
सर्दियों में अपने गले को साफ रखने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, नहीं होगी खराश
रात 12 बजे के बाद नहीं होगी फूड डिलीवरी, पुलिस ने जारी किए निर्देश 
प्रियंका गांधी ने सांसद के रूप में ली शपथ, नेहरू परिवार की 16वीं सदस्य जो लोकसभा के लिए हुई निर्वाचित
आज मसूरी दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी तैनात

रात 12 बजे के बाद नहीं होगी फूड डिलीवरी, पुलिस ने जारी किए निर्देश 

रेस्टोरेंट केवल रात 12 बजे तक ही डिलीवरी बॉय को ले जाने देंगे खाना
खाने की आड़ में कई तरह की अन्य वस्तुओं की भी हो रही डिलीवरी 
देहरादून। रात में फूड डिलीवरी बॉयज से खाना मंगा रहे हैं तो 12 बजे से पहले ही ऑर्डर दे दें। इसके बाद से किसी का ऑर्डर नहीं लिया जाएगा। रेस्टोरेंट केवल रात 12 बजे तक ही डिलीवरी बॉय को खाना ले जाने देंगे। इस संबंध में पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। ताकि, इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जा सके। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फूड डिलीवरी बॉयज के संबंध में कई शिकायतें मिल रही हैं। लिहाजा, उनकी भी रात में चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। खाने की आड़ में कई तरह की अन्य वस्तुओं की भी डिलीवरी की जा रही है।
ऐसे में सभी रेस्टोरेंट व होटल आदि को हिदायत दी गई है कि वे ऑर्डर पर खाना 12 बजे से पहले ही डिलीवरी बॉयज को दे दें। ताकि, देर रात तक डिलीवरी बॉयज शहर में न घूमें। इससे अनावश्यक सड़क हादसों पर भी लगाम लगाई जा सकती है। बता दें कि पिछले दिनों पुलिस प्रशासन ने सभी रेस्टोरेंट और बार आदि को 11 बजे तक बंद करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने वीकेंड पर भी बार को 11 बजे तक ही बंद करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में अब डिलीवरी बॉयज की भी देर रात आकस्मिक चेकिंग के निर्देश एसएसपी ने दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top