Headlines
यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बसपा ने किया बड़ा ऐलान 
हर्ष फायरिंग के दौरान नौ वर्षीय बच्चे को लगी गोली, मौके पर हुई मौत 
अपने सपनों के आशियाने की तलाश में हैं गायिका आस्था गिल
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद
जंक फूड खाने वाले सावधान, खतरे में आपका दिल-दिमाग, कमजोर हो सकती है याददाश्त
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को किया संबोधित
क्या शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध? व्लादिमीर पुतिन की धमकी और बढ़ता वैश्विक तनाव
जनता के लिए खुलेगा दून का ‘राष्ट्रपति आशियाना’
प्रदेश के खेल इंफ़्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर साबित होगा लेलू में बन रहा बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल – रेखा आर्या

लंबे इंतजार के बाद पर्यटकों से गुलजार हुआ चकराता, सड़कों पर लगा वाहनों का तांता 

विकासनगर। चकराता में गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे के बाद बर्फबारी शुरू हुई जो ढाई बजे के आसपास थम गई। बर्फबारी होने पर क्षेत्र में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। बुधवार को भी जौनसार-बावर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले क्षेत्रों डेढ़ फीट तक बर्फ पड़ी। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दो दिन से हो रही बारिश और बर्फबारी से जहां किसानों, बागवानों को राहत मिलेगी वहीं, बर्फबारी की सूचना पर पर्यटक भी लगातार बर्फ का दीदार करने पहुंच रहे हैं। बुधवार सुबह से क्षेत्र की ऊंची चोटियों पर शुरू हुई बर्फबारी गुरुवार को भी जारी रही। गुरुवार सुबह से लगातार हो रही बर्फबारी से चकराता बाजार में दोपहर दो बजे तक तीन से पांच इंच बर्फ जम गई है। लोखंडी, लोहारी, जाड़ी, कोटी, कनासर, बुल्हाड, अस्माड चोरानी आदि जगहों पर डेढ़ फीट तक बर्फ जमी है, जबकि अधिक ऊंचाई पर बसे देवबन, खडम्बा, मुंडाली व्यास शिखर, मोयला टॉप में दो फीट तक बर्फ पड़ने की सूचना है।

लगातार पड़ रही बर्फ से ऊंचाई पर बसे ग्रामीणों की परेशानी भी बढ़ गई है। लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है। चकराता में बर्फबारी होने से बाजार पर्यटकों से गुलजार रहा। पर्यटकों के आने से चकराता-कालसी मोटर मार्ग और चकराता-मसूरी मोटर मार्ग पर कई जगह जाम लगता रहा पुलिस के जवान व स्थानीय लोग जाम खुलवाने के लिए जुटे रहे। बागवान विजयपाल सिंह रावत, अर्जुन देव बिजल्वाण, महावीर रावत, महाबल सिंह नेगी का कहना है कि बर्फबारी व बारिश से जमीन की नमी तो समाप्त हुई है, साथ ही सेब के पौधों व पेड़ो में डाली खाद को भी फायदा होगा। अब सेब को पर्याप्त चिलिंग ऑवर्स मिलने की उम्मीद है।

चकराता में अधिकतम तापमान चार डिग्री रहा:   बर्फबारी के बाद गुरुवार को चकराता का अधिकतम तापमान चार डिग्री और न्यूनतम शून्य डिग्री पर पहुंचने से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि लोखंडी का अधिकतम तापमान तीन डिग्री व न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री पर पहुंच गया है। लोग सर्दी से बचने के लिए हीटर अंगीठी का सहारा ले रहे हैं।

चकराता मार्ग पर लगा जाम:   बर्फ का दीदार करने बड़ी संख्या में पर्यटक चकराता पहुंचने लगे हैं। रास्ते में वाहन फिसल रहे हैं, लिहाजा डर कर लोग सड़क के किनारे वाहन खड़े कर दे रहे हैं, जिसके चलते जाम की स्थिति बन रही है। गुरुवार को चकराता-कालसी मार्ग से लेकर चकराता बस स्टैंड से बाजार जाने वाले मार्ग, चकराता-मसूरी मार्ग व चकराता-त्यूणी मार्ग पर बार बार जाम लगता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top