Headlines
अवैध स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार
पेपर लीक मामले में निलंबित चल रहे संतोष बडोनी को शासन ने किया बहाल
सीएम धामी ने केंद्रीय खेल मंत्री को राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का दिया अपडेट
राज्य सरकार ने सी ग्रेड माल्टा और पहाड़ी नींबू (गलगल) का न्यूनतम समर्थन मूल्य किया घोषित
टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कम होती टीआरपी पर प्रोड्यूसर राजन शाही ने रखी अपनी बात
निकाय चुनाव- देहरादून सिटिजन्स फोरम ने जारी किया ग्रीन एजेंडा
नशे और पर्यावरण के मुद्दे पर सक्रिय होंगे जन संगठन

पूर्व विधायक शैलेन्द्र को प्रत्याशी बनाने पर भाजपा के अन्य दावेदारों के कैम्प में मची हलचल

पूर्व विधायक शैलेन्द्र भाजपा के टिकट पर कोटद्वार मेयर का लड़ेंगे चुनाव 

कांग्रेस के टिकट पर टिकी निगाहें

देहरादून। बीते लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत कोटद्वार नगर निगम मेयर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं।

रविवार को यहां जारी सूची में छह नगर निगम कोटद्वार, हरिद्वार, श्रीनगर,पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व रुद्रपुर के टिकट फाइनल किये गए।

शैलेन्द्र का टिकट घोषित होते ही भाजपा के अन्य दावेदारों के कैम्प में मायूसी छा गई है।

गौरतलब है कि शैलेन्द्र रावत 2007 में भाजपा के टिकट पर कोटद्वार से चुनाव जीते थे। 2012 में तत्कालीन सीएम बीसी खंडूड़ी कोटद्वार से चुनाव हार गए थे।

2017 व 2022 में शैलेन्द्र रावत ने यमकेश्वर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। और चुनाव हार गए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान शैलेन्द्र रावत ने भाजपा में वापसी की।

शैलेन्द्र के टिकट को लेकर स्पीकर व कोटद्वार की विधायक ऋतु खंडूडी कैम्प में विशेष हलचल देखी जा रही है।

कोटद्वार सीट पर कांग्रेस का टिकट पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी की हां पर टिका है। कांग्रेस की ओर से निवर्तमान मेयर हेमलता नेगी के अलावा चंद्रमोहन खर्कवाल, रंजना रावत, विजय रावत व गीता नेगी को मुख्य दावेदार माना जा रहा है।

भाजपा का टिकट फाइनल होने के बाद कोटद्वार से कांग्रेस के टिकट पर निगाहें लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top