Headlines
30 जून से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी शीघ्र पोर्टल पर अपडेट की जाए- मुख्य सचिव
रेखा आर्या ने किया दो पेयजल योजनाओं का लोकार्पण
एआई के दौर में भी मानवता को बनाए रखना जरूरी- डीजी
आईपीएल 2025 के 39वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी गुजरात टाइटंस
चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री
‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत मनाया गया ‘प्रवेशोत्सव’
बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने खाया जहरीले पदार्थ, उपचार के दौरान मौत 
पीएम मोदी ने 17वें सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम में लिया हिस्सा

अमिताभ बच्चन और शशि कपूर अभिनीत फिल्म ‘कभी कभी’ एक बार फिर से देगी सिनेमाघरों में दस्तक, इस दिन होगी रिलीज

नई फिल्मों की रिलीज के साथ-साथ पुरानी फिल्मों को रिलीज किए जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है। बीते वर्ष 90 के दशक की कई फिल्मों को सिनेमाघरों में फिर से दिखाया गया। अब इस साल 70 के दशक की क्लासिक फिल्म ‘कभी कभी’ रिलीज होने वाली है।

इसी महीने लगेगी सिनेमाघरों में
अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और राखी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘कभी कभी’ को एक बार फिर सिनेमाघरों में देखने का मौका मिलने वाला है। इस फिल्म को फिर से रिलीज किया जा रहा है। 31 जनवरी 2025 से फिल्म थिएटर्स में देखी जा सकेगी। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। इसमें ऋषि कपूर, वहीदा रहमान और नीतू सिंह जैसे सितारे भी नजर आए।

कब रिलीज हुई थी फिल्म?
फिल्म ‘कभी कभी’ मूल रूप से साल 1976 में रिलीज हुई। यह यश चोपड़ा की निर्देशक के रूप में ‘दीवार’ के बाद दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म का म्यूजिक खूब हिट रहा। फिल्म का गाना ‘कभी कभी मेरे दिल में’ आज भी सुना जाता है। गीतकार साहिर लुधियानवी को इसके लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार मिला था। इसके अलावा सिंगर मुकेश को बेस्ट प्लेबैग सिंगर का अवॉर्ड मिला।

परवीन बाबी को मिला था नीतू सिंह वाला रोल
यश चोपड़ा ने इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में की थी। फिल्म में काम करने वाले सितारे उस दौरान सेट पर अपने परिवार को भी लेकर आए। यश चोपड़ा फिल्म में ऋषि कपूर के अपोजिट परवीन बाबी को लेना चाहते थे, मगर कुछ वजहों से नीतू कपूर ने उन्हें रिप्लेस कर दिया। इसका यश चोपड़ा को काफी मलाल हुआ और उन्होंने परवीन बाबी के फोन तक उठाने बंद कर दिए। बाद में परवीन बाबी ने इस बात पर गुस्सा जताया और कहा कि वे फिल्म से हटाए जाने पर आहत नहीं हैं, बल्कि इसलिए आहत हैं कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। बाद में यश चोपड़ा ने परवीन बाबी को ‘काला पत्थर’ में साइन किया।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top