Headlines
युवक के पेट में किरच मारकर की हत्या, पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज
डिजाइनर सूट पहन रकुल प्रीत सिंह ने दिखाई दिलकश अदाएं, एक्ट्रेस की हॉटनेस देख फैंस हुए घायल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लाओ पीडीआर में जापानी और फिलीपीन रक्षा मंत्रियों से की मुलाकात
38वें राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत शासन ने जारी किया संशोधित शासनादेश
ट्रक और इनोवा की टक्कर से छह युवाओं की दर्दनाक मौत के मामले में कंटनेर ड्राइवर की हुई पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी 
भारतीय संस्कृति और परंपराएं गुयाना में फल-फूल रही हैं- प्रधानमंत्री
गंगा किनारे अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक- युवती पर मुकदमा दर्ज 
ठंड में घुटने के दर्द से परेशान हैं? राहत पाने के लिए रोजाना 15 मिनट करें ये एक्सरसाइज
….तो अब मसूरी को मिलेगी जाम के झाम से निजात

हर महीने पूरा खर्च हो जाता है वेतन? पैसे बचाने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके

आज की तेज-तर्रार दुनिया में वित्त का प्रबंधन करना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।जीवन यापन की बढ़ती लागत और आर्थिक अनिश्चितताओं के साथ एक अच्छी बचत की योजना वित्तीय सुरक्षा और मानसिक शांति प्रदान कर सकती है, खासतौर से आपातकालीन स्थिति में।आइए आज हम आपको कुछ ऐसे प्रभावी तरीके बताते हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपने मासिक वेतन से आसानी से पैसे बचा सकते हैं।

सबसे पहले बजट बनाएं और उसी के अनुसार खर्चा करें
हर व्यक्ति को अपने खर्चों की गणना करनी चाहिए और इसके बाद हर महीने के खर्च के लिए बजट बनाना चाहिए।निर्धारित की गई सीमा के अंदर ही खर्च करने की कोशिश करनी चाहिए, इससे हर महीने पैसे बचाने में मदद मिलती है।इसके अतिरिक्त अपने वेतन से निर्धारित राशि या प्रतिशत को अलग करके किसी ऐसी जगह रख दें, जहां आपकी पहुंच रोजाना की न हो क्योंकि सामने दिखने पर पैसे खर्च हो जाते हैं।

अनावश्यक खर्चे कम करें
बेशक समय के साथ छोटे-छोटे खर्चे बढ़ गए हैं, लेकिन इनके कारण पूरा वेतन कब खत्म हो जाता है, पता ही नहीं चलता।इससे बचने के लिए उन लागतों की पहचान करने के लिए अपने मासिक व्यय का विश्लेषण करें, जिन्हें कम या खत्म किया जा सकता है।उदाहरण के लिए रोजाना बाहर से कॉफी खरीदने की बजाय उस घर पर ही बनाने पर विचार करें या सिगरेट पीते हैं तो उसकी आदत छोडऩा आदि।

मासिक बिल में कटौती करें
वेतन से पैसे बचाने के लिए मासिक बिल में कटौती करना जरूरी है।इसके लिए हर व्यक्ति को अपनी कुशलता का इस्तेमाल करके पानी, गैस, बिजली, फोन के बिल में कटौती करनी चाहिए।इसके अतिरिक्त फोन और इंटरनेट के लिए बेहतर और सस्ता प्लान चुनें। साथ ही अपने बिलों का समय पर भुगतान करके आप लेट फीस और जुर्माने से भी बच सकते हैं। इससे भी आपकी बचत होगी।

कर्ज लेने और ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से बचें
पैसे बचाने के लिए अपने कर्जों को कम और प्रबंधित करने की कोशिश करें। इसके अतिरिक्त, ज्यादा कर्ज लेने से बचें। कोई भी व्यक्ति तभी कर्ज ले जब बहुत ज्यादा जरुरत हो।साथ ही ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने से भी बचें क्योंकि ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने का मतलब है ज्यादा खर्चे। बचत करने के लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें।यहां जानिए त्योहारों पर बचत करने के तरीके।

इमरजेंसी फंड को न भूलें
वित्तीय सुरक्षा के लिए हर किसी को सबसे पहले अपने लिए एक इमरजेंसी फंड जरूर बनाना चाहिए।यह किसी आकस्मिक स्थिति में आपके लिए कवच की तरह काम कर सकता है।इस बारे में वित्तीय सलाहकार कहते हैं कि इमरजेंसी फंड के रूप में कम से कम 6 महीने का घर खर्च रखने से आपको मदद मिल सकती है। इसके अलावा इससे आप वास्तव में दोस्तों, रिश्तेदारों या सहकर्मियों से उधार मांगने से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top