Headlines
वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने विशेष वित्तीय सहायता के लिए पीएम और सीएम का जताया आभार
साहसिक खेलों के शौकीन अब उठा सकते है नया लुत्फ, टिहरी झील में क्रूज बोट का संचालन हुआ शुरू
केंद्र सरकार ने 6.7 लाख संदिग्ध सिम कार्ड और 1.3 लाख IMEI नंबर किए ब्लॉक
शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने को कार्य योजना तैयार करें सीएमओ- डॉ धन सिंह रावत
बंशीधर तिवारी: दून को संवारने में जुटा ‘एक शिल्पी‘
सर्दियों में अपने गले को साफ रखने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, नहीं होगी खराश
रात 12 बजे के बाद नहीं होगी फूड डिलीवरी, पुलिस ने जारी किए निर्देश 
प्रियंका गांधी ने सांसद के रूप में ली शपथ, नेहरू परिवार की 16वीं सदस्य जो लोकसभा के लिए हुई निर्वाचित
आज मसूरी दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियां रहेंगी तैनात

साहसिक खेलों के शौकीन अब उठा सकते है नया लुत्फ, टिहरी झील में क्रूज बोट का संचालन हुआ शुरू

कोटीकाॅलोनी से डोबरा-चांठी पुल तक किया जा रहा क्रूज बोट का संचालन

देहरादून। उत्तराखंड के टिहरी बांध की झील में साहसिक खेलों के शौकीनों के लिए अब नया लुत्फ उठाने का मौका भी मिलेगा। फ्लोटिंग हट्स के बाद अब झील में क्रूज बोट में भी सैलानी रात बिताकर पर्यटन गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं। झील में 12 कमरों के क्रूज बोट का पीपीपी मोड पर संचालन शुरू हो गया है। क्रूज बोट का संचालन कोटीकाॅलोनी से डोबरा-चांठी पुल तक किया जा रहा है। टिहरी बांध की झील में तीन साल से कूज बोट निर्माणाधीन था।

पर्यटन विभाग के सहयोग से पीपीपी मोड पर एक निजी कंपनी ने लगभग आठ करोड़ की लागत से क्रूज तैयार किया है। इसमें पर्यटकों के रुकने के लिए 12 कमरे, रेस्टोरेंट, शौचालय आदि सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। क्रूज की छत पर पर्वतीय क्षेत्र के घरों में लगे पठाल की प्रतिकृति की तरह बनाया गया है। टिहरी झील में वर्ष 2014-15 में बोटिंग सेवा शुरू हुई थी। वर्तमान में कोटीकाॅलोनी बोटिंग प्वाइंट से पैरासेलिंग, बनाना राइडिंग, स्पीड बोट, जेट स्की, जॉर्बिंग, वाटर रोलर, वाटर स्कूटर समेत 100 से अधिक बोट संचालित की जा रही हैं।

इसके अलावा डोबरा-चांठी और पीपलडाली में एक-एक नई बोट प्वाइंट जल्द शुरू होने की उम्मीद है। टिहरी झील में क्रूज बोट का संचालन शुरू किया गया है। कोटीकॉलोनी से डोबरा-चांठी तक क्रूज बोट का संचालन होगा। फिलहाल क्रूज ट्रायल के तौर पर चलेगा। दो-तीन दिन में कंपनी विधिवत बुकिंग शुरू कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top