Headlines
मुख्यमंत्री धामी ने युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप-2025 में लिया हिस्सा
307 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास तो 165 में बनेगी आईसीटी लैब
मुख्यमंत्री धामी ने मां अग्नेरी के ऐतिहासिक मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में किया प्रतिभाग
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 तैयारियों की समीक्षा
आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस
मुख्य सचिव ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की
सिनेमाघरों में नहीं चला मोहनलाल की फिल्म  ‘एल 2 एम्पुरान’ का जादू, लगातार घट रही कमाई
कुछ लोगों की निजी जागीर बनकर रह गया था वक्फ बोर्ड- महाराज
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन, डीएम के सतत् प्रयास, मुख्यधारा में लौटते बच्चे

केदारनाथ उपचुनाव पर असर डालेगी कांग्रेस की पैदल यात्रा, गरमाये मुद्दे

कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पैदल यात्रा फिर शुरू

सीतापुर, गौरीकुंड से यात्रा का दूसरा चरण शुरू,भाजपा को मिली कड़ी चुनौती

सोनप्रयाग। कांग्रेस ने केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ यात्रा को फिर से शुरू किया। भारी बारिश के बीच केदारनाथ प्राण प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को प्रारंभ करने से पहले ध्वज वंदन किया। इसके बाद सीतापुर, गौरीकुंड से केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का द्वितीय चरण पैदल यात्रा प्रारंभ की।

गौरतलब है कि दिल्ली के बौराड़ी में केदारनाथ धाम मंदिर में शिलान्यास के बाद उठे विरोध के स्वर के बीच कांग्रेस ने हरिद्वार से केदारधाम तक पैदल यात्रा शुरू की थी। लेकिन मौसम खराब व आपदा आने के बाद कांग्रेस ने 2 अगस्त को यात्रा स्थगित कर दी थी। स्थगित पैदल यात्रा को गुरुवार 12 सितम्बर को फिर से शुरू किया गया।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ में उपचुनाव होना है। संभावना जताई जा रही है कि नवंबर तक उप चुनाव करा लिए जाएंगे।

जुलाईं माह में बदरीनाथ व मंगलौर उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं। भाजपा के लिए पीएम मोदी की प्रतिष्ठा से जुड़ी केदारनाथ सीट पर विजयी हासिल करना बड़ी चुनौती मानी जा रही है। यात्रा के जरिये कांग्रेस कई स्थानीय मुद्दे उठाकर जनता को लुभाने में जुटी है।

कांग्रेस की केदारधाम पैदल यात्रा में उत्तराखंड सह-प्रभारी सुरेंद्र शर्मा,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा,विधायक विक्रम नेगी,लखपत बुटोला,पूर्व विधायक रंजीत रावत, ललित फरस्वान सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top