Headlines
ये जीत केदारनाथ क्षेत्र के जन-जन की जीत- रेखा आर्या
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत- महाराज
‘ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’
डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, मुंबई हवाई अड्डे पर 3496 ग्राम कोकीन के साथ एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार
तमन्ना भाटिया की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर जारी, 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
केदारनाथ उपचुनाव- भाजपा की ऐतिहासिक विजय और विपक्ष के झूठ की करारी हार
यूपीसीबी ने बिना अनुमति के चल रहे 49 होटलों को किए नोटिस जारी
खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुद राफ्टिंग कर राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का किया निरीक्षण
ठंड के मौसम में संतरे खाइए और रहिए हेल्दी, बस जान लें खाने का सही समय

हरिद्वार में आवासीय, खेल व सौन्दर्यीकरण सेवाओं का हो रहा विस्तारर

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने विस्तार से दी जानकारी

सुन्दर हरिद्वार-स्वच्छ हरिद्वार समग्र विकास के लिए संकल्पित हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण

हरिद्वार। रुड़की विकास प्राधिकरण आवासीय व शहर के सौंदर्यीकरण केलिए विभिन्न विकास योजनाओं पर कार्य कर रहा है। इन विकास योजनाओं में लाखों रुपए की लागत से दिन रात काम किया जा रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि हरिद्वार में इन्द्रलोक आवासीय योजना भाग-2 जिसमें विभिन्न श्रेणी के आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्ड सृजित है। योजना का निर्माण व विकास कार्य गतिमान है। योजना के अन्तर्गत सृजित सम्पत्तियों के विकय हेतु शीघ्र ही पंजीकरण खोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि तहसील रूड़की जनपद हरिद्वार के आसफ नगर में आवासीय योजना विकसित की जा रही है, जिसमें विभिन्न श्रेणी के आवासीय भूखण्ड सृजित है। योजना का निर्माण व विकास कार्य गतिमान है। योजना के अन्तर्गत सृजित सम्पत्तियों के विकय हेतु शीघ्र ही पंजीकरण खोला जा रहा है।

हरिद्वार में खेल सुविधाओं का विस्तार

हरिद्वार जनपद में खेल स्थापना के विकास की दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा मायापुर में भल्ला कालेज की नजदीक पूर्व से निर्मित सिटी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के जीर्णोद्धार के साथ-साथ उसके विस्तारीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसके तहत 5 बैडमिन्टन कोर्ट, 3 क्रिकेट अभ्यास पिच, 2 लॉन टेनिस कोर्ट तथा स्क्वैश कोर्ट, जिम व फुट सैल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । कुल कार्यो की लागत रू0-758.00 लाख है।

उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि भल्ला कालेज के नजदीक स्थिति किक्रेट स्टेडियम के नवीनीकरण में 2 पिच का निर्माण, मैदान में ग्रासिग कार्य तथा रात्रि में अभ्यास एवं खेल के लिए स्पोर्टस मास्ट लाइट लगाये जाने का कार्य कराया जा रहा है। कुल कार्यों की लागत रु0-187.10 लाख है। शंकराचार्य पर अण्डर ब्रिज में बास्केट बॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंग, वाहन पार्किंग व उद्यानीकरण का कार्य कराया गया है, जिसकी कुल लागत रु0-235.00 लाख है। जनपद में खेल विकास के दृष्टिग्त कुल रूपये- 1141.88 लाख से विभिन्न खेलों हेतु अवस्थापना सुविधाएँ विकसित की जा रही है। उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि इस प्रकार के निर्माण व विकास से जनपद के युवाओं को विभिन्न राष्ट्रीय / अर्न्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा । साथ ही युवाओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा।

धार्मिक नगरी में हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्य

हरिद्वार एक धार्मिक नगरी होने के साथ-साथ पर्यटन की भी नगरी है, जिसमें वर्ष भर लाखों श्रद्धालुओं /पर्यटकों का भी आवागमन बना रहता है। प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण करण में विभिन्न पार्को, घाटों के साथ-साथ विद्युत सौन्दर्गीकरण का कार्य भी कराया गया है। जिसमें मुख्यतः हर की पैडी सामने स्थित केबिल ब्रिज पर फसाड लाईटिंग का कार्य कराया गया है, जिसकी लागत रु0-174.00 लाख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top