Headlines
ये जीत केदारनाथ क्षेत्र के जन-जन की जीत- रेखा आर्या
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत- महाराज
‘ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’
डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, मुंबई हवाई अड्डे पर 3496 ग्राम कोकीन के साथ एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार
तमन्ना भाटिया की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर जारी, 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
केदारनाथ उपचुनाव- भाजपा की ऐतिहासिक विजय और विपक्ष के झूठ की करारी हार
यूपीसीबी ने बिना अनुमति के चल रहे 49 होटलों को किए नोटिस जारी
खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुद राफ्टिंग कर राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का किया निरीक्षण
ठंड के मौसम में संतरे खाइए और रहिए हेल्दी, बस जान लें खाने का सही समय

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात और CCTV की कड़ी निगरानी, मतगणना को लेकर जम्मू-कश्मीर में खास इंतजाम

श्रीनगर। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के चाकचौबंद किए गए हैं। चुनाव नतीजे आज यानी 4 जून को जारी किए जाएंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। देश के बाकी हिस्सों के साथ जम्मू और उधमपुर लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना से एक दिन पहले दोनों जिलों के मतगणना केंद्रों के अंदर और आसपास त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं, कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और घाटी में प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग में मतगणना केंद्रों के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अनधिकृत व्यक्ति परिसर में प्रवेश नहीं कर सके. संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के बाद से ही उन ‘स्ट्रांग रूम’ के आसपास कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) रखी गई हैं।

प्रमुख उम्मीदवारों में ये नाम शामिल
जम्मू और उधमपुर लोकसभा सीटों पर 34 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. जिन प्रमुख उम्मीदवार की किस्मत का फैसला होना है उनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू के मौजूदा सांसद जुगल किशोर शर्मा और पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह और कांग्रेस के रमन भल्ला शामिल हैं।

निर्वाचन अधिकारी एवं जम्मू के जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने बताया, ‘चार जून को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.’ वैश्य ने मतगणना स्थलों पर सुरक्षा उपायों, रसद और आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा करने के बाद कहा कि मतगणना प्रक्रिया पॉलिटेक्निक कॉलेज और एमएएम कॉलेज में होगी।

सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
वैश्य ने बताया, ‘सभी मतगणना कर्मचारी पूरी तरह प्रशिक्षित हैं और सभी राजनीतिक दलों व उनके कार्यकर्ताओं को जानकारी दे कर आई-कार्ड जारी कर दिये गये हैं. यातायात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक व्यवस्था की गई है.’ उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही इन सीट पर जीत का भरोसा जताया है. जुगल किशोर शर्मा ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा इस सीट पर जीत हासिल करेगी. एग्जिट पोल में भी यही अनुमान लगाया गया है.’ उधमपुर लोकसभा सीट की मतगणना के लिए कठुआ में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना से पहले निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, चुनाव एजेंट और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top