Headlines
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 तैयारियों की समीक्षा
आईपीएल 2025 के 16वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस
मुख्य सचिव ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की
सिनेमाघरों में नहीं चला मोहनलाल की फिल्म  ‘एल 2 एम्पुरान’ का जादू, लगातार घट रही कमाई
कुछ लोगों की निजी जागीर बनकर रह गया था वक्फ बोर्ड- महाराज
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन, डीएम के सतत् प्रयास, मुख्यधारा में लौटते बच्चे
वक्फ बिल को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने- सामने
क्या आप भी हैं फैटी लिवर की समस्या से परेशान, तो आइये जानते हैं इसके कारण और बचाव के उपाय
खेल मंत्री रेखा आर्या की केंद्रीय मंत्री मेघवाल से मुलाकात

आबकारी विभाग ने 50 पेटी शराब की बोतलों के साथ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार  

देहरादून। आबकारी विभाग देहरादून के सेक्टर 1 की टीम एवं संयुक्त टीम के साथ दर्शन सिंह आबकारी निरीक्षक के  नेतृत्व में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी/ उप आबकारी आयुक्त प्रभाशंकर मिश्रा के निर्देशन में देर रात देहरादून साहरनपूर मार्ग चेकिंग एवं खास मुखबिर की सूचना पर गाड़ी संख्या UK07CB-14207 बुलेरो पिक अप में चेंबर बनाकर ड्रमों के बीच (जाली ड्रमों की आड़ में ) में 50 पेटी 999 विस्की फोर सेलिंग चंडीगढ़, जो कि प्लास्टिक की बोतलों में बरामद की गई। तथा 8 पेटी राजधानी XXX RUM फोर सेलिंग चंडीगढ़ बरामद की गई।

टीम में देहरादून सेक्टर 1 के उपआबकारी निरीक्षक किशन सिंह चौहान, अमित भंडारी, सूरज, सतैन्द्र, नवीन नौटियाल, ज्योति सुन्द्रियाल, अनीता आदि मौजूद रहे। यह तस्करी मेरठ से मसूरी के लिए की जा रही थी, चुनाव के मद्देनजर इसे आपूर्ति किया जा रहा था।

अभियुक्त गण दिनेश पाल सन ऑफ किशन लाल, निवास रिठाणी गांव, मेरठ उत्तर प्रदेश व दिनेश राणा पुत्र लाल सिंह, ग्राम फिटकरी मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। तथा आबकारी अधिनियम 1910 की धारा- 63 में व 72 में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मौके पर बरामद शराब के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि तिलक राम नामक व्यक्ति ने देहरादून पहुंचाने के लिए कहा था। प्लास्टिक की बोतलों में मदीरा को विभाग गंभीरता से ले रहा है। यह मदीरा सुमित नाम के व्यक्ति को देहरादून में देने की बात अभियुक्तों ने बतायी।

सुमित की गिरफ्तारी के लिए विभाग ने तलाशी शुरु कर दी है। बरामद मदीरा की कीमत लगभग दो लाख पचास हजार अनुमानित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top