देखें वीडियो, नीचे गंगा और ऊपर फंसा बेलारूस का पर्यटक
ऋषिकेश। तपोवन स्थित होटल डिवाइन के पास एक खाई में फंसे विदेशी पर्यटक को SDRF ने सकुशल रेस्क्यू किया। मिली जानकारी के मुताबिक होटल डिवाइन के पास एक विदेशी पर्यटक लगभग 500 मीटर खड़ी पहाड़ी के बीच एक पेड़ पर फंस गया। नीचे गंगा नदी बह रही।
Video Player
00:00
00:00
एसडीआरएफ कर्मी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में बचाव टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर रोप रैपलिंग की सहायता से बेलारूस निवासी को बाहर निकाला।