Headlines
ये जीत केदारनाथ क्षेत्र के जन-जन की जीत- रेखा आर्या
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत- महाराज
‘ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’
डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, मुंबई हवाई अड्डे पर 3496 ग्राम कोकीन के साथ एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार
तमन्ना भाटिया की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर जारी, 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
केदारनाथ उपचुनाव- भाजपा की ऐतिहासिक विजय और विपक्ष के झूठ की करारी हार
यूपीसीबी ने बिना अनुमति के चल रहे 49 होटलों को किए नोटिस जारी
खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुद राफ्टिंग कर राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का किया निरीक्षण
ठंड के मौसम में संतरे खाइए और रहिए हेल्दी, बस जान लें खाने का सही समय

एसजीआरआर विवि में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

श्री दरबार साहिब एवम् एसजीआरआर विश्वविद्यालय में हुआ ध्वजारोहण 
देहरादून। एसजीआरआर गुप के संस्थानों में गणतन्त्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। श्री दरबार साहिब, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय सहित एसजीआरआर के विभिन्न संस्थानों में गणतन्त्र दिवस पर विभिनन कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसजीआरआर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी छात्र-छात्राओं सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित परेड से सबका मन मोह लिया।
श्री दरबार साहिब परिसर में श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने सुबह 9ः00 बजे तिरंगा फहराया। इस शुभ अवसर पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने सभी प्रदेश व देशवासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यशबीर दीवान ने सुबह 9ः30 बजे तिरंगा फहराया। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जश्न का माहौल रहा। कुलपति डाॅ यशबीर दीवान ने परेड की सलामी ली, उन्होंने  विश्वविद्यालय के प्रगति कार्यों में सराहनीय योगदान देने वाले सभी फैकल्टी सदस्यों व छात्र-छात्राओं के योगदान की सराहना। उन्होंने आह्वान किया कि राष्ट्रहित में आप सभी अपनी भूमिका सुनिश्चित कीजिए।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ आर.के.वर्मा, उप प्राचार्य डाॅ राजीव आचार्य, उप प्राचार्य डाॅं. ललित कुमार वाष्र्णेय, उप प्राचार्य डा. पुनीत ओहरी, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता, डाॅ गौरव रतूड़ी, विश्वविद्यालय समन्वयक डाॅ आर.पी.सिंह, मुख्य कुलानुशासक एवम् प्रवक्ता मनोज तिवारी, डाॅ सुमन विज, कुमुद सकलानी, डाॅ. अरूण कुमार, डॉ.कंचन जोशी, डाॅ अनिल थपलियाल, डाॅ लोकेश गम्भीर, डाॅ मनोज गहलोत, डाॅ दीपक सोम, सहित विश्वविद्यालय के सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, फेकल्टी सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top