Headlines
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक
उत्तराखण्ड के नये डीजीपी ने किया कार्यभार ग्रहण
जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनेगा गैरसैंण ब्लाक का सारकोट गांव
टाइम्स हायर एजुकेशन इनॉगरल इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग 2025: कीट भारत में चौथा सर्वश्रेष्ठ और दुनिया में 92वां स्थान अर्जित किया
शिवगंगा एनक्लेव एक आर्दश सोसायटी है- काऊ
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से हराया
दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा, वृद्धा पेंशन फिर से की शुरू 
दीपम सेठ बने उत्तराखण्ड के नये डीजीपी

पीएम मोदी ने कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को जम्मू के दौरे पर पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में करीब 32 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया। साल 2019 में पीएम मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की आधारशिला की बात कहीं थी, जिसका आज उद्घाटन होने जा रहा है। पीएम मोदी ने जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और कॉमन यूजर फैसिलिटी पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर में कई सड़क और रेल कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट्स और जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और ‘कॉमन यूजर फैसिलिटी’ पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला रखी गई।

पीएम मोदी ने कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान हरी झंडी दिखाई और बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन के साथ कई अलग-अलग रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके साथ ही शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 30,500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इन परियोजनाओं का संबंध शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल, सड़क, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे जैसे कई क्षेत्रों से हैं।

एलजी का कहना है कि प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण 5 अगस्त, 2019 को एक निर्णय लिया गया, जिसने जम्मू-कश्मीर को सात दशकों की पीड़ा, अन्याय, अलगाववाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त कर दिया. इसे सामाजिक और आर्थिक विकास का एक नया रोल मॉडल बना दिया. आज पीएम मोदी 32,247 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाट करेंगे.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का कहना है कि पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद तुष्टीकरण की राजनीति खत्म हो गई। कश्मीरी पंडितों, जम्मू-कश्मीर की बेटियों, गुज्जरों, पहाड़ियों और अन्य लोगों को उनके अधिकार मिले. धारा 370 हटाने के बाद आपने मोदी साबित कर दिया है, तो मुमकिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top