Headlines
अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म 
माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका की सरकार ने ‘मित्र विभूषण सम्मान’ से किया सम्मानित 
बच्चों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद पत्नी के साथ की बर्बरता की हदें पार
गरीबों को आज से मिलेगा आयुष्मान का लाभ, देशभर के निजी अस्पतालों में करा सकेंगे 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज 
इस दिन खुलेगी केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट
आईपीएल 2025- दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज 
मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न महानुभाव को सौंपे विभागीय दायित्व
क्या आप भी कराती हैं बार- बार हेयर स्पा, तो जान लीजिये इसके नुकसान 

पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यू एपोस्टल’ से किया सम्मानित

सीएम योगी और अमित शाह ने दी बधाई

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने पर खुशी जताते हुए इसे 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान करार दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को रूसी संघ द्वारा दिया गया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’, 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है.

आपके नेतृत्व में भारत आगे बढ़ता रहेगा: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने आगे लिखा, यह पुरस्कार, दोनों देशों के बीच एक-दूसरे के प्रति गहन सम्मान को दर्शाता है. साथ ही रूस और भारत के बीच वर्षों की मित्रता को बनाए रखने में उनके महत्वपूर्ण योगदान को प्रदर्शित करता है. इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर प्रधानमंत्री जी को बधाई. आपके नेतृत्व में, भारत बढ़ता रहेगा और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अद्वितीय सफलता प्राप्त करेगा.

भारत के लिए गौरवशाली सम्मान: अमित शाह
योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे जाने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए गौरवशाली सम्मान है. शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को आज रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोसल’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई. यह देश के लिए गौरव की बात है और मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक पटल पर भारत द्वारा प्राप्त की गई शानदार प्रतिष्ठा का प्रमाण है.

पीएम मोदी को मिला रूस का सर्वोच्च सम्मान
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यू एपोस्टल’ से सम्मानित किया गया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को यह सम्मान दिया. रूस और भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति में असाधारण कार्यों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यू एपोस्टल’ सम्मान दिया गया. 2019 में रूस ने पीएम मोदी को यह सम्मान देने का ऐलान किया था. यह पुरस्कार 326 साल पुराना है, 1698 में त्सार पीटर ने रूस के संरक्षक संत सेंट एंड्रयू के सम्मान में ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ को शुरू किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top