Headlines
अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म 
माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका की सरकार ने ‘मित्र विभूषण सम्मान’ से किया सम्मानित 
बच्चों को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद पत्नी के साथ की बर्बरता की हदें पार
गरीबों को आज से मिलेगा आयुष्मान का लाभ, देशभर के निजी अस्पतालों में करा सकेंगे 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज 
इस दिन खुलेगी केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट
आईपीएल 2025- दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आज 
मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न महानुभाव को सौंपे विभागीय दायित्व
क्या आप भी कराती हैं बार- बार हेयर स्पा, तो जान लीजिये इसके नुकसान 

चिल्ड बीयर पीना फायदेमंद या पहुंचाता है सेहत को नुकसान, जानिए

हर दिन यदि 1 बीयर का सेवन किया जाए तो यह हेल्थ के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित हो सकती है। साल 2021 में हुई एक रिसर्च में यह बात सामने आई थी कि 1.5 बीयर हर दिन पीने से हार्ट अटैक के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। वैसे, बीयर युवाओं के पसंदीदा ड्रिंक्स में से एक है. खासतौर पर गर्मी के मौसम में चिल्ड बीयर युवाओं की पार्टी की शान होती है. आप लिमिट में रहकर हर दिन बीयर का सेवन करें तो कुछ इस तरह के हेल्थ बेनिफिट्स पा सकते हैं।

1. हेल्दी हार्ट 

हार्ट को हेल्दी रखने में बीयर काफी अच्छा रोल प्ले करती है. साल 2021 में हुई एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि हार्ट अटैक से गुजर चुके लोग भी यदि 1 से 1.5 बीयर का सेवन करें तो इनका हार्ट भी काफी हेल्दी रहता है।

2. वाइन का बेहतर विकल्प

अमेरिकन जर्नल ऑफ मेडिकल साइंसेज की एक स्टडी के अनुसार, वाइन की तुलना में बीयर में अधिक मात्रा में प्रोटीन और विटामिन बी होता है. साथ ही यह ऐंटीऑक्सीडेंट्स का भी अच्छा सोर्स होती है. यानी कई बीमारियों से बचाव में बीयर अच्छा रोल प्ले करती है।

3. डायबिटीज का खतरा कम करे

यह बात आपको हैरान कर सकती है लेकिन कुछ अलग-अलग रिसर्च में यह बात सामने आई है कि बीयर का सेवन टाइप टु डायबिटीज को डिवेलप होने से रोकता है. लेकिन बात फिर वहीं आ जाती है कि आप इसका सेवन सीमित मात्रा में करते हों. यानी हर दिन सिर्फ 1 या 1.5 बीयर।

4. हड्डियों को मजबूत करे 

बोन हेल्थ के लिए भी बीयर काफी अच्छे टॉनिक की तरह काम करती है. क्योंकि हड्डियों को मजबूत रखने के लिए सिलिकॉन की जरूरत होती है और बीयर में यह अच्छी मात्रा में होता है।

5. स्वस्थ दांत

चिल्ड बीयर आपके दांतों में कैविटी होने और सड़न पैदा करने वाले बैक्टीरिया को पनपने से रोकती है. हालांकि इसका इंपेक्ट बहुत ज्यादा नहीं होता लेकिन रेग्युलर बीयर लवर्स को यह फायदा जरूर मिलता है. यानी कुल मिलाकर अगर आप लिमिट का ध्यान रखते हुए हर दिन सिर्फ 1 गिलास बीयर लेंगे तो ये एक हेल्थ टॉनिक की तरह काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top